बिहार के गया में 7 मिनट में 8 लाख रुपए से अधिक की हुई लूट,फाइनेंस कंपनी के कर्मियों और गार्ड को बंधक बनाकर दिया घटना का इंजाम
खिजरसराय के धूरा पर स्थित एक फाइनेंस कंपनी से बदमाशों ने दिनदहाड़े 8 लाख से अधिक रुपये लूट लिए. शुक्रवार (9 फरवरी) को दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया है. घटना खिजरसराय थाना क्षेत्र की है. दो बाइक पर चार हथियारबंद बदमाशों ने पूरी घटना को अंजाम दिया है.बताया जाता है कि फाइनेंस कंपनी के खुलते ही बदमाश सुबह 10 बजकर 5 मिनट के आसपास घुसे. फाइनेंस कंपनी के गार्ड और कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर अपने कब्जे में ले लिया. फिर बाथरूम में सबको बंद कर दिया. करीब सात मिनट में बदमाशों ने सारा पैसा लूट लिया. लूटपाट की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. एक अनुमान के मुताबिक 8 लाख 46 हजार रुपये की लूट हुई है. हालांकि मिलान के बाद कुछ बदलाव संभव है।
Comments