बिहार से पाकिस्तान को भेजा गया 5 करोड़ से अधिक की राशि,बिहार से सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन

 बिहार से पाकिस्तान को भेजा गया 5 करोड़ से अधिक की राशि,बिहार से सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन
Sharing Is Caring:

बिहार की राजधानी पटना से एक लड़की समेत दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा है. कटिहार साइबर पुलिस के सामने पूछताछ के दौरान दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साइबर पुलिस थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पाकिस्तान के मुल्तान से ऑडियो-वीडियो कॉल कर फ्रॉड करते थे. हवाला समेत अन्य माध्यमों के जरिये लोगों से ठगी कर अब तक 5 करोड़ से ज्यादा की रकम पाकिस्तान भेजी जा चुकी है। साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि बरामद पासबुक से करोड़ों रुपये के ट्रेंजेक्शन के सबूत पुलिस को हाथ लगे हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि साइबर थाना कांड संख्या 37/23 नवंबर 2023 में घटना हुई थी. इसमें साइबर ठगों को लगातार ट्रेस किया जा रहा था. इसमें गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के मंझौलिया के निस्ताक आलम और पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन निवासी ईशा कुमारी के रूप में हुई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post