शिक्षक भर्ती नियमावली के खिलाफ आंदोलन शुरू,नीतीश सरकार ने जारी किया कार्रवाई का आदेश
बिहार में शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन के खिलाफ अभ्यर्थी आंदोलन पर उतर आए हैं। राजधानी पटना में राज्यभर से आए शिक्षक अभ्यर्थियों ने राजभवन मार्च शुरू कर दिया है। इस बीच नीतीश सरकार की ओर से आंदोलन में शामिल होने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग के आदेश में धरना-प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गई है। नीतीश सरकार ने हाल ही में शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति को हटाकर इसे दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए भी खोल दिया जारी है।शिक्षक अभ्यर्थियों के आंदोलन से ठीक पहले शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी गई है। आदेश में कहा गया है कि अगर इस आंदोलन में कोई नियोजित शिक्षक होता पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और क्षेत्रीय शिकक्षा उप निदेशक से धरना-प्रदर्शन की वीडियोग्राफी कराने के भी निर्देश दिए हैं। ताकि प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों की आसानी से पहचान की जा सके।