20 दिनों में MP का तीसरा दौरा,गृहमंत्री अमित शाह इंदौर से साधेंगे मालवा निमाड़
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिर एक बार मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. 30 जुलाई को शाह भोपाल आने वाले हैं. यहां से वो इंदौर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पिछले 20 दिनों में ये उनका तीसरा मध्य प्रदेश दौरा है. चुनावी राज्यों में राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं का दौरा आम बात है, लेकिन चुनाव से चार महीने पहले एक पखवाड़े में ही तीन-तीन यात्रा अगर पार्टी नेतृत्व की ओर से की जा रही है तो इससे दो बिंदुओं पर नजर जाती है. पहला ये कि मध्य प्रदेश केंद्रीय नेतृत्व की नजर में काफी महत्व रखता है. दूसरा कि, यहां पर पार्टी की स्थिति मजबूत नहीं है. वही दूसरी तरफ आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आज, 29 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षा समागम का उद्घाटन किया. पहली राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1968 में लागू हुई, दूसरा 1986 में आया था, जिसे 1992 में संशोधित किया गया था. पहला एनईपी कांग्रेस के शासन के दौरान लागू हुआ था. कार्यक्रम 29 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेगा. कार्यक्रम का आयोजन भारतीय मंडपम में किया गया है. वही आपको बताते चलें कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम श्री योजना के तहत बजट की पहली किस्त जारी की. पीएम इस अवसर पर 12 भारतीय भाषाओं में अनुवादित शिक्षा और कौशल पाठ्यक्रम पुस्तकों को भी लाॅन्च किया. अपने संबोधन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पहला शिक्षा समागम पिछले साल वाराणसी में किया गया था. आजादी के बाद, जो बहुभाषीय शिक्षा की परिकल्पना की गई थी. वह पीएम मोदी के मार्गदर्शन में पूरी हो रही है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत की ज्ञान धारा को आगे बढ़ाने का काम करेगा, इससे भारत के विकास को नई दिशा मिलेगी.