मुकेश अंबानी-आनंद महिंद्रा,टिम कुक-सत्या नडेला… व्हाइट हाउस के स्टेट डिनर में शामिल हुईं ये हस्तियां

 मुकेश अंबानी-आनंद महिंद्रा,टिम कुक-सत्या नडेला… व्हाइट हाउस के स्टेट डिनर में शामिल हुईं ये हस्तियां
Sharing Is Caring:

पीएम मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर का शानदार आयोजन हुआ. पीएम मोदी के साथ डिनर में बहुत सारे मेहमान शरीक हुए. इस लिस्ट में एप्पल के सीईओ टिम कुक, गूगल सीईओ सुंदर पिचई, माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला और इंद्रा नूई शामिल हैं. सरकारी डेलीगेशन में शामिल होने वाले गेस्ट लिस्ट में विदेश मंत्री एस जयशंकर, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइडर अजीत डोभाल मौजूद रहे. भारतीय बिजनेस मैन मुकेश अंबानी उनकी पत्नी नीता अंबामी, आनंद महिंद्रा सहित कई हस्तियां शामिल हुईं.dinner9 स्टेट डिनर के दौरान ही बाइडेन ने भारत और अमेरिका संबंधों पर अपनी बात रखी. उन्होंने रवींद्र नाथ टैगोर की कविता वेयर द माइंड से विदआउट फियर भी सुनाई और कहा कि अब भारत और यूएस के संबंधों का एक नया दौर है. पीएम मोदी के साथ शानदार समय बीता.स्टेट डिनर के दौरान बाइडेन ने कहा कि हमें दोनों को ये रिश्ते आगे लेकर जाना है. इसकी जिम्मेदारी हमारी है. बाइडेन के बाद पीएम मोदी ने जो बाइडेन और जिल बाइडेन का धन्यवाद दिया. उन्होंने जो भी मेरे स्वागत में किया उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं. biden state dinner guests 1687491653पीएम ने कहा कि भारत के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. धीरे-धीरे दोनों देशों के लोग एक दूसरे की भाषा, कल्चर को समझ रहे हैं उन्हें अपना रहे हैं. अमेरिका में अब क्रिकेट भी पॉपुलर होता जा रहा है. स्टेट डिनर में करीब 200 मेहमान शामिल हुए थे. डिनर मेन्यू बेहद खास था. इसमें बाजरा के केक को शामिल किया गया था इसके अलवा मशरूम, समर स्क्वाश भी शामिल था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post