मुकेश सहनी को पसंद नहीं है बीजेपी के साथ गठबंधन!जल्द हीं लेंगे बड़ा फैसला
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले छोटी पार्टियां भी अपने स्तर से तैयारी में लगी हैं. सारे दल अपने प्लान पर लगे हैं. विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो और बिहार सरकार में मंत्री रहे मुकेश सहनी ने साफ कह दिया है कि न तो उन्हें एनडीए पसंद है और न इंडिया गठबंधन के साथ वो जाएंगे।
मुकेश सहनी ने मुजफ्फरपुर स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने सवालों के जवाब में बताया कि उनकी असली लड़ाई किससे है।वीआईपी सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी और सामंती विचार के लोगों के साथ है. मल्लाह के आरक्षण पर कोई समझौता नहीं करेंगे. बिहार में हमारे लोगों को तोड़ने वाले लोग टूट जाएंगे. अभी मेरा पूरा ध्यान अपने संगठन को मजबूत करने में है. आगे निर्णय लूंगा. अभी लोगों को संकल्प कराने में लगा हुआ हूं. यह भी कहा कि आरक्षण को लेकर उनकी लड़ाई पीएम मोदी से है।