अयोध्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे मुकेश सहनी,यूपी व झारखंड में संगठन को मजबूत करने में जुटी पार्टी

 अयोध्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे मुकेश सहनी,यूपी व झारखंड में संगठन को मजबूत करने में जुटी पार्टी
Sharing Is Caring:

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जल्द ही अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अपना विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. इस आयोजन में मुकेश साहनी खुद शामिल होंगे. यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन आगामी दो जुलाई को होगा. पार्टी इस आयोजन की बदौलत उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति को और मजबूत और सशक्त तरीके से दर्ज कराएगी. वही दुसरी ओर बता दें कि इधर बिहार सरकार ने बकरीद को लेकर बड़ा फैसला लिया है.mukesh sahani 29 जून को मनाए जाने वाले इस त्योहार को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने 28 जून को ही सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियो को वेतन और पेंशन देने का निर्णय लिया है. जिसके बाद अब 28 जून को उनका वेतन भुगतान कर दिया जाएगा. बिहार के करीब चार लाख सरकारी कर्मचारी और साढे तीन लाख पेंशन भोगियों को यह फायदा मिलेगा.बिहार सरकार के वित्त विभाग ने एक आदेश जारी कर राज्यपाल के प्रधान सचिव, बिहार विधान सभा के सचिव, एजी, पटना हाईकोर्ट, सभी विभागों के एडीशनल मुख्य सचिव, सभी विभागों के प्रधान सचिव, कोषागार कार्यालय के साथ ही स्थानीय आयुक्त बिहार सरकार को इस बावत निर्देश जारी किया है.आदेश में लिखा है वह आसान भाषा में ये हैं- mukesh sahani pic 32राज्य सरकार के वैसे कर्मी जो राजपत्रित और अराजप्रत्रित हैं. जिनके वेतन की निकासी स्थापना विपत्र से की जाती है को संबंधित माह के अंतिम कार्य दिवस पर वेतन का भुगतान अनुमान्य है. ऐसे सरकारी सेवकों को बकरीद त्योहार के मौके पर बिहार सरकार ने जून 2023 का वेतन भुगतान 28 जून से ही करने का निर्णय लिया है. यह फैसला बिहार कोषागार संहिता 2011 के नियम 141 में निहित प्रावधानों से आच्छादित है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post