मुस्लिम भाइयों को इसमें घबराने की जरूरत नहीं है,वक्फ बिल का बढ़ते विरोध पर बोले शाहनवाज हुसैन

 मुस्लिम भाइयों को इसमें घबराने की जरूरत नहीं है,वक्फ बिल का बढ़ते विरोध पर बोले शाहनवाज हुसैन
Sharing Is Caring:

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन बिल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में पेश हुआ वक्फ बिल मुसलमान के हित में है. इस बिल से गरीब मुसलमान को लाभ मिलेगा, वह नए सिरे से अपना विकास कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बिल के पास होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां दी जा रही हैं, गालियां दी जा रही हैं, लेकिन ऐसी धमकियों से वे डरने वाले नहीं हैं. ऐसे लोगों की वह पहचान करा रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस बिल से एनडीए के वोट में बढ़ोतरी होगी. जदयू से मुसलमानों के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई ऐसा बड़ा चेहरा पार्टी छोड़कर नहीं जा रहा है, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, यह बिल मुसलमानों के हित का है.

1000502856

उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाइयों को इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. इस कमेटी को भी मुस्लिम ही हेड करेंगे।शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह से सीएए पर लोगों को गुमराह किया गया था, उसी तरह इस बिल को लेकर भी विपक्ष द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से आह्वान किया कि किसी के बहकावे में नहीं आएं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ के तर्ज पर चल रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post