मुस्लिम पक्ष के याचिकाकर्ता इकबाल का बदला तेवर,बोले-बीजेपी सरकार में हो रहा है विकास,इस सच्चाई को कोई नहीं झुठला सकता

 मुस्लिम पक्ष के याचिकाकर्ता इकबाल का बदला तेवर,बोले-बीजेपी सरकार में हो रहा है विकास,इस सच्चाई को कोई नहीं झुठला सकता
Sharing Is Caring:

अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्ष के याचिकाकर्ता इकबाल अंसारी के सुर बदल गए हैं. अब अयोध्या नगरी के विकास को देखकर उनके तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. विकास को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकारी की खूब तारीफें कर रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि वह विरोधी नहीं थे बल्कि अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे. इतना ही नहीं इकबाल अंसारी ने बीजेपी सरकार की भी खूब तारीफें की हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में बहुत विकास हुआ है।इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में विकास तो हो ही रहा है. सड़कें, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट का विकास हो रहा है और पब्लिक का भी विकास हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस विकास को देखकर बेहद खुश हैं।

IMG 20231228 WA0012

इकबाल अंसारी ने कहा कि हम भी अयोध्या में रहते हैं. हमें भी अच्छी सड़कें, एयरपोर्ट चाहिए तो हर आदमी खुश है. हम भी खुश हैं।इकबाल अंसारी ने कहा, ‘आज जो कुछ भी हो रहा है, अयोध्या का विकास हो रहा है. अयोध्या धार्मिक स्थल है. जहां धर्म है वहां हर चीज जायज है. वहां अच्छाई भी होती है, कहीं बुराई भी होती है. सब उसकी आड़ में चलता रहता है. आज यहां विकास हो रहा है अच्छी बात है क्योंकि यहां के लोगों को जरूरत थी विकास की. न यहां रोजगार था, न यहां अच्छी सड़कें थीं, न एयरपोर्ट था. आज मंदिर के साथ सबका उद्धार हो रहा है.’ इकबाल अंसारी ने यह भी माना कि बीजेपी की सरकार में ज्यादा काम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट बने हैं. सच्चाई को कोई झुठला नहीं सकता. सच बात कहने में हम परहेज नहीं करते. विकास जिसके जमाने में हुआ वह कहा जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post