बड़ी संख्या में हज जा रहे मुस्लिम,पॉलिसी में बदलाव का मिला फायदा-मन की बात में बोले PM मोदी

 बड़ी संख्या में हज जा रहे मुस्लिम,पॉलिसी में बदलाव का मिला फायदा-मन की बात में बोले PM मोदी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में बारिश और बाढ़ से हुई तबाही पर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि देश में बाढ़ से लोगों को तकलीफ उठानी पड़ी है. पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड की घटना भी हुईं. इन आपदाओं के बीच देशवासियों ने दिखाया कि सामूहिक प्रयासों की ताकत क्या होती है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आम जनता ने मिलकर काम किया और सामूहिक ताकत दिखाई है। वही आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 768 512 18203039 thumbnail 16x9 hajjअमेरिका में भारत को सौ से ज्यादा दुर्लभ और प्राचीन कलाकृतियां वापस लौटाई हैं. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इन कलाकृतियों को लेकर खूब चर्चा हुई. युवाओं को अपनी विरासत के प्रति गर्व का भाव दिखा. भारत लौटीं ये कलाकृतियां ढाई हजार साल से लेकर ढाई सौ साल तक पुरानी हैं. pasmanda muslims in indiaइन दुर्लभ चीजों का नाता देश के अलग-अलग क्षेत्रों से है. ये टेराकोटा स्टोन और मेटल से बनायी गयीं हैं. इनमें कुछ तो ऐसे हैं तो आपको आश्चर्य से भर देंगी. पीएम मोदी ने कहा, अगर आप उसे देखेंगे तो देखते रह जाएंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post