मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने छोड़ा भाजपा का साथ,कांग्रेस का थामा दामन
बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है. मंगलवार (02 अप्रैल) को उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है. उन्होंने छल करने का आरोप लगाया है. अपने पोस्ट में उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को टैग किया है और अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की है.अजय निषाद ने एक्स पर लिखा, “आदरणीय जेपी नड्डा जी, @BJP4India के द्वारा छल किए जाने से छुब्ध होकर मैं पार्टी के सभी पद के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.”अजय निषाद ने पहले ही पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिए थे. उन्होंने एक्स हैंडल से अपने नाम के बाद ‘मोदी का परिवार’ भी हटा दिया था. अब उन्होंने घोषणा भी कर दी है. उधर खबर है कि अजय निषाद कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. कांग्रेस में शामिल होने से पहले मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद ने बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से मुलाकात की. उसकी तस्वीर भी एक सामने आई है.इस मौके पर कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने मजाकिया अंदाज में अजय निषाद को लेकर कहा कि जिस व्यक्ति का जन्म ही दो अक्टूबर को हुआ हो वो अब तक बीजेपी में क्या कर रहे थे पता नहीं.इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय में बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद रहे अजय निषाद और उनके पिता की उपलब्धि का जिक्र किया. इसी के साथ ही अजय निषाद ने बीजेपी को झटका देते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया.बता दें कि इस बार बीजेपी ने मुजफ्फरपुर से अजय निषाद का टिकट काट दिया है. यही वजह है कि वह नाराज चल रहे थे. ऐसे में अब माना जा रहा है कि कांग्रेस के टिकट पर वह मुजफ्फरपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।