नायब सिंह सैनी की आज होगी ताजपोशी,पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता शपथ ग्रहण समारोह में रहेंगे उपस्थित

 नायब सिंह सैनी की आज होगी ताजपोशी,पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता शपथ ग्रहण समारोह में रहेंगे उपस्थित
Sharing Is Caring:

हरियाणा में आज नायब सिंह सैनी की बतौर मुख्यमंत्री ताजपोशी होगी। सुबह 11 बजे पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण होगा। सैनी की ताजपोशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और NDA के सहयोगी दलों के शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत 37 नेता मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक नायब सिंह के साथ आठ से दस विधायक मंत्रिपद की शपथ भी ले सकते हैं। माना जा रहा है कि सैनी की कैबिनेट में जाति समीकरण का पूरा ख्याल रखा जाएगा।हरियाणा में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत के बाद कल चंडीगढ़ में हुई विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को नेता चुना गया। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह खुद मौजूद थे।

1000411232

शाह ने नायब सैनी के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में इस बार 36 बिरादरी की सरकार बन रही है जो हरियाणा के हर व्यक्ति का विकास करेगी। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी ने राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया और अब आज वो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।भाजपा हाईकमान जाति व क्षेत्रीय समीकरण के आधार पर ही मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा। ऐसे में जो भी मंत्री बनेंगे, आलाकमान की ओर से उन्हें सुबह संदेश दिया जाएगा। जो विधायक मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं, उनमें सबसे ऊपर कृष्ण कुमार बेदी, अनिल विज, कृष्ण लाल पंवार, मूलचंद शर्मा, महिपाल ढांडा, रणबीर गंगवा, आरती राव, विपुल गोयल, राव नरबीर, अरविंद शर्मा, श्याम सिंह राणा, डॉ. कृष्ण मिड्ढा और राजेश नागर का नाम शामिल है। वहीं, हरविंद्र कल्याण व अनिल विज का नाम विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर चल रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post