NASA ने ISRO को दिया बड़ा ऑफर,अंतरिक्ष में फिर इतिहास रचेगा भारत

 NASA ने ISRO को दिया बड़ा ऑफर,अंतरिक्ष में फिर इतिहास रचेगा भारत
Sharing Is Caring:

भारत के लिए साल 2024 काफी शुभ रहने वाला है. अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत एक बार फिर से इतिहास रच सकता है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इसरो को एक बड़ा ऑफर दिया है. नासा ने कहा है कि वह भारत के अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण में सहयोग करने के लिए तैयार है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन ने मंगलवार को यह बात कही.नेल्सन ने कहा कि अमेरिका और भारत अगले साल के अंत तक एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भेजने की प्लानिंग पर काम कर रहे हैं।

IMG 20231129 WA0019

नेल्सन ने कहा कि एस्ट्रोनॉट का सिलेक्शन नासा नहीं करेगा. उसका चयन इसरो के द्वारा ही किया जाएगा. भारत दौरे पर आए नेल्सन ने मंगलवार को साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की.इस दौरान दोनों ने अंतरिक्ष से जुड़े तमाम मुद्दों पर गहन चर्चा की. बातचीत के दौरान नासा के एडमिनिस्ट्रेटर नेल्सन ने जितेंद्र सिंह से इस कार्यक्रम में तेजी लाने का आग्रह किया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत के अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण में सहयोग करने के लिए अमेरिका पूरी तरह तैयार है. नेल्सन ने अपने पूरे डेलिगेशन के साथ जितेंद्र सिंह के साथ बातचीत की.नेल्सन ने कहा कि हमें उम्मीद है भारत के पास भी कमर्शियल स्पेस स्टेशन होगा. मुझे लगता है कि भारत 2040 तक एक कमर्शियल स्पेस स्टेशन चाहता है. अगर भारत चाहता है कि हम उसके साथ सहयोग करें तो निश्चित रूप से हम उसे सहयोग करेंगे. पर यह भारत पर निर्भर है. बता दें कि पीएम मोदी ने इसरो से 2035 तक एक इंडियन स्पेस स्टेशन बनाने और 2040 तक चांद पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने का लक्ष्य रखने को कहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post