आज होगी आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक,सीएम केजरीवाल भी रहेंगे मौजूद

 आज होगी आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक,सीएम केजरीवाल भी रहेंगे मौजूद
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की रविवार को सालाना बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का विपश्यना से दिल्ली लौटने के बाद पहली बार पार्टी नेताओं के साथ किसी बैठक में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. साल के आखिरी दिन या 31 दिसंबर 2023 को होने जा रही केजरीवाल की इस मीटिंग में संभावना है कि पार्टी के 300 से ज्यादा सदस्य भाग लेंगे. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के अलावा दिल्ली की 3 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव पर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है।

IMG 20231231 WA0005

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एक दिन पहले पंजाब के होशियारपुर में विपश्यना कार्यक्रम में 10 दिनों तक साधना में लीन रहने के बाद दिल्ली लौटे हैं. विपश्यना से निकलने के बाद सबसे पहली उनकी मुलाकात पंजाब के सीएम भगवंत मान से हुई थी. विपश्यना से लौटने के बाद उन्होंने पोस्ट एक्स जरिए बताया था कि साधना से असीम शांति मिलती है. इससे मुझे नई ऊर्जा मिली है. अब मैं फिर से जनता की सेवा में लग जाऊंगा. इसके अलावा उन्होंने अपने पोस्ट में सबके लिए मंगल कामना भी की थी. सीएम अरविंद केजरीवाल का विपश्यना से लौटने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि क्यों वो 3 जनवरी 2024 को ईडी के समन के मुताबिक पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के दफ्तर पहुंचेंगे. या पहले कि तरह पूछताछ में शामिल नहीं होंगे. बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए सीएम को हाल ही में ईडी ने तीसरी बार समन जारी किया था. ईडी ने सीएम को पूछताछ के लिए 3 जनवरी को अपने दफ्तर में बुलाया है. इससे पहले दो समन के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने एक पत्र के जरिए ईडी के समन को गैर कानूनी करार दिया था. साथ ही ये पूछा था कि जांच एजेंसी पहले ये बताए वो किस हैसियत से मुझे पूछताछ के लिए बुला रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post