9 साल में तेजी से बदला नेचर ऑफ जॉब,देश में आई Startup की नई क्रांति-PM मोदी

 9 साल में तेजी से बदला नेचर ऑफ जॉब,देश में आई Startup की नई क्रांति-PM मोदी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘रोजगार मेला’ के तहत सरकारी विभागों में चयनित किए गए 71,000 कर्मियों को ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिया हैं वही बता दे कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के अप्वॉइंटमेंट लेटर दिए हैं. यह लेटर देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला के तहत दी गई है. f541b7ac 8ee7 489b aff6 008b11d78f95 PM Modiदरअसल बता दे की पीएम नरेन्द इ मोदी ईस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे. पीएम ने अप्वॉइंटमेंट लेटर देने के बाद युवाओं को संबोधि​त किया हैं और पीएम मोदी ने कहा कि ये युवाओं के कड़ी मेहनत और सफलता का प्र​तीक है कि 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.12 03 2023 pm modi on congress 23353547 14121890प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 9 साल में रोजगार के अनेक नए अवसर बनाए हैं. गांव-गांव में खुले पांच लाख कॉमन सर्विस सेंटर आज रोजगार का बड़ा माध्यम बने हैं. उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में सरकारी भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने और नौकरी देने में केंद्र सरकार ने प्रतिबद्धता दिखाई है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post