देश में दूसरे सबसे लंबे समय तक सीएम रहने वाले बने नवीन पटनायक!ज्योति बसु को छोड़ा पीछे

 देश में दूसरे सबसे लंबे समय तक सीएम रहने वाले बने नवीन पटनायक!ज्योति बसु को छोड़ा पीछे
Sharing Is Caring:

देश के राजनीतिक हलकों में 51 साल तक ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बिल्कुल ही अपरचित चेहरा रहे हैं, लेकिन इसके बाद वो हर जुबां पर आ गए. उन्होंने शनिवार को नया कीर्तिमान रचा है. नवीन पटनायक देश में दूसरे ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं, जो सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहे हैं. उन्होंने ज्योति बसु का रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पटनायक 5 मार्च 2000 से मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने सीएम कार्यालय में 23 साल और 138 दिन पूरे कर लिए हैं और दिवंगत सीपीआई नेता बसु के रिकॉर्ड की बराबरी की08 07 2021 jyoti basu 21812253, जो 21 जून 1977 से 6 नवंबर 2000 तक पश्चिम बंगाल में सत्ता के शीर्ष पर काबिज रहे थे. वही आपको बताते चलें कि सीएम पटनायक अब केवल पवन कुमार चामलिंग से पीछे हैं. वह 12 दिसंबर 1994 से लेकर 27 मई 2019 तक यानी 24 साल और 166 दिनों तक सिक्किम के मुख्यमंत्री रहे. 376666 bsuवहीं, कहा जा रहा है कि सीएम नवीन पटनायक छठी बार फिर से मुख्यमंत्री चुने जा सकते हैं क्योंकि ओडिशा में नौ महीने बाद फिर से चुनाव होने हैं. नवीन पटनायक के पिता बीजू पटनायक के निधन 1997 में हो गया था, जिसके बाद उन्होंने राजनीति में सक्रियता दिखाई.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post