कल पंजाब के पटियाला जेल से रिहा होंगे नवजोत सिंह सिद्धू,रोडरेज मामले में मिली थी एक साल की सजा
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर बताया कि वह कल पंजाब के पटियाला जेल से रिहा किए जाएंगे.वही बता दें कि रोडरेज मामले में जेल की सजा काट रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू कल जेल से रिहा हो जाएंगे। कानूनी तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू को 16 मई को जेल से रिहा किया जाना था। लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के अच्छे आचरण के चलते उन्हें पहले छोड़ा जा रहा है। सिद्धू को यह सजा रोडरेज मामले में दी गई थी। जेल से रिहा किए जाने की जानकारी सिद्धू के ट्विटर अकाउंट से साझा की गई है। जिसमें लिखा है कि, हर किसी को जानकारी के लिए बताया जा रहा है कि कल यानी कि शक्रवार, 31 मार्च को नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से बाहर आ जाएंगे।वही आपकों बतातें चले कि रोड रेज मामले में पटियाला जेल में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू एक अप्रैल को रिहा हो जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सिद्धू की रिहाई शनिवार को होनी तय है। सिद्धू के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से भी इस बारे में ट्वीट किया गया है। इस खबर के बाद से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल कैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद उन्होंने 20 मई को पटियाला कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था।