नक्सलियों ने पोस्टर चस्पाकर मंत्री अशोक चौधरी को दी चेतावनी,लिखा-दलित होकर भी महादलित और आदिवासी विरोधी हो..सुधर जाओ

 नक्सलियों ने पोस्टर चस्पाकर मंत्री अशोक चौधरी को दी चेतावनी,लिखा-दलित होकर भी महादलित और आदिवासी विरोधी हो..सुधर जाओ
Sharing Is Caring:

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ नक्सलियों ने गया में तीन जगहों पर पोस्टर चस्पाकर धमकी दी है. नक्सलियों ने क्रांतिकारी युवाओं से एकजुट होने का आह्वान किया है. युवाओं से पुलिस और सुरक्षा बलों की कार्रवाई का विरोध करने का आह्वान किया गया है. बांके बाजार थाना क्षेत्र के चौंगाई में नक्सलियों ने पर्चा छोड़कर युवाओं से ये अपील की है. हालांकि बाके बाजार थानाध्यक्ष विनय कुमार चौरसिया ने कहा कि इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है।इधर, चस्पा किये गए पर्चे में नक्सलियों ने बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को दलित विरोधी बताया है. पर्ची में नक्सलियों ने लिखा है कि मंत्री अशोक चौधरी दलित होते हुए भी दलित महादलित आदिवासी एवं किसान विरोधी हैं. नक्सलियों ने क्रांतिकारी युवाओं से मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ एकजुट होने और जन आंदोलन करने का आह्वान करते हुए कहा है कि वह हमेशा नक्सलियों के खिलाफ गलत बयान बाजी करते हैं।

1000374133

वहीं, नक्सलियों के पोस्टर में आगामी महीने में होने वाले विधानसभा के चुनाव का बहिष्कार करने की भी बात लिखी है. नक्सली पोस्टर में कहा गया है कि भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव का जनता बहिष्कार करें. गौरतलब हो कि आगामी महीने में इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में के लिए उपचुनाव होना है. ऐसे मे नक्सली पोस्टर से दहशत का माहौल कायम हो गया है।वहीं, नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पोस्टर में पुलिस, सुरक्षा बलों के द्वारा फर्जी मुकदमे में गरीब लोगों को फंसाने की बात लिखी है. पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा गरीब जनता को फंसाया जा रहा है. इसके अलावा अन्य तरह की बातें लिखी गई है. वर्तमान सरकार को दलित, महादलित, आदिवासी का विरोध करने वाला बताते हुए क्रांतिकारी आंदोलन करने की बात की गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post