NCERT की किताबों से मुगलकालीन- शीतयुद्ध को हटाना साजिश,इतिहास से छेड़छाड़ करना खतरनाक,जेडीयू का केंद्र पर निशाना

 NCERT की किताबों से मुगलकालीन- शीतयुद्ध को हटाना साजिश,इतिहास से छेड़छाड़ करना खतरनाक,जेडीयू का केंद्र पर निशाना
Sharing Is Caring:

बिहार सरकार के वित्त, वाणिज्यकर व संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि एनसीईआरटी द्वारा 12वीं कक्षा के इतिहास के पाठ्य-पुस्तक से मुगलकालीन एवं शीत युद्ध के अध्याय को हटाना भारत के इतिहास से छेड़-छाड़ करने की गहरी साजिश है। उन्होंने कहा कि जो छात्र भारत में मुगलकाल की घटनाओं से परिचित नहीं होंगे, वे आधुनिक भारत की बातों के परिपेक्ष्य एवं आधार से परिचित ही नहीं हो पायेंगे। 19 07 2020 jdu poster cm nitish 20528805वे कुतुब मीनार, फतेहपुर सीकरी, ताजमहल एवं लाल किला का सदर्भ कैसे समझ पायेंगे, यह सोचने की बात है।वही दूसरी ओर बता दें कि बिहार सरकार के वित्त, वाणिज्यकर व संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि एनसीईआरटी द्वारा 12वीं कक्षा के इतिहास के पाठ्य-पुस्तक से मुगलकालीन एवं शीत युद्ध के अध्याय को हटाना भारत के इतिहास से छेड़-छाड़ करने की गहरी साजिश है। उन्होंने कहा कि जो छात्र भारत में मुगलकाल की घटनाओं से परिचित नहीं होंगे, वे आधुनिक भारत की बातों के परिपेक्ष्य एवं आधार से परिचित ही नहीं हो पायेंगे। वे कुतुब मीनार, फतेहपुर सीकरी, IMG 20220718 WA0007 2ताजमहल एवं लाल किला का सदर्भ कैसे समझ पायेंगे, यह सोचने की बात है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post