एनसीपी नेता अजित पवार बने डिप्टी सीएम,चाचा शरद पवार को फिर दिया धोखा
महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है. एनसीपी के 30 विधायकों के साथ अजित पवार राजभवन पहुंचे हैं. संभावना जताई जा रही है कि वह शिंदे सरकार में शामिल हो सकते हैं. उनके साथ नौ विधायकों को मंत्री भी बनाया जा सकता है. इससे पहले अजित पवार का एनसीपी नेता शरद पवार के साथ अनबन की खबरें सामने आई थी. अजित पवार ने कुछ दिन पहले ही संगठन से जाने की इच्छा जताई थी. उधर, ताजा अपडेट के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी राजभवन पहुंचे हैं. बताया जा रहा है किअजित पवार पार्टी से नाराज चल रहे हैं. वही दुसरी तरफ बता दें कि बीजेपी ने पहले ही कहा था कि अजीत पवार अब एनडीए में शामिल हो जाएंगे। लेकिन एनसीपी नेता अजीत पवार ने इस बात को खारिज करते हुए एनसीपी में रहने की बात कहीं थी। हालांकि अजीत पवार के एनडीए में शामिल होने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार को तगड़ा झटका लग सकता है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर अजित पवार ने कुछ दिन पहले ही संगठन में जाने की इच्छा जताई थी.ऐसे में अजित पवार आज मुंंबई में हैं. जबकि आम तौर पर वह शनिवार को ही पुणे निकल जाते हैं और सोमवार को वापस लौटते हैं. लेकिन इस बार अंदरखाने पक रही खिचड़ी की वजह से वह इस बार पुणे नहीं गए. पार्टी से उनकी नाराजगी के बीच रविवार की सुबह पार्टी के दर्जनों नेता उनके घर पहुंच गए. थोड़ी देर बातचीत के बाद अजित पवार राजभवन पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि अजित पवार के घर हुई बैठक में एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले, प्रफुल पटेल, विधायक दिलीप वालसे पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे और अन्य नेता बैठक के लिए अजीत पवार के घर पहुंचे हैं.