बिहार का भला नहीं चाहती है एनडीए सरकार,जीतनराम मांझी के बयान से है स्पष्ट,बोली आरजेडी
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मुद्दा पर जीतन राम मांझी के बयान पर राजद ने पलटवार किया है. राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा सीधा आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बिहार से विशेष राज्य के दर्जे के मांग को लेकर नीति आयोग के हवाले से कुछ से कुछ बोल रहे हैं।एजाज अहमद ने जीतन राम मांझी के बयान को लेकर कहा कि भाजपा के लोग उन्हें बरगला रहे हैं और उनसे बयान दिला रहे हैं. एजाज अहमद ने कहा कि जदयू पार्टी के लोगों को अब चुप्पी तोड़नी चाहिए कि आखिर बिहार के विशेष राज्य के दर्जे पर उन्हीं के गठबंधन दल के नेता क्यूं इस तरह का बयान दे रहे हैं।
Comments