दिल्ली में बनेगी NDA की सरकार,बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी जेडीयू-बोले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह

 दिल्ली में बनेगी NDA की सरकार,बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी जेडीयू-बोले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह
Sharing Is Caring:

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी प्रचार-प्रसार की तैयारियों में जुटी नजर आ रही हैं. इसी बीच सवाल ये उठता है कि बिहार में बीजेपी को साथ लेकर सरकार बनाने वाली जेडीयू दिल्ली में किसका साथ देगी? इस पर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है।मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में हम एनडीए के साथ हैं भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. ललन सिंह ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल लालू यादव के दूसरे प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं. भ्रष्टाचार में लिप्त रहना, भ्रष्टाचार करना और फिर बड़ी-बड़ी बात करना. दिल्ली की जनता अब उन्हें जान गई है. चुनाव आता है तो उनका पूर्वांचलियों के प्रति उनका प्रेम जाग जाता है.

1000461113

जब चुनाव खत्म हो जाता है तो वे कहते हैं कि बिहार-यूपी के लोग 500 रुपये का टिकट कटाकर दिल्ली आ जाते हैं और 5 लाख रुपये का इलाज कराकर चले जाते हैं।ललन सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली उनकी (केजरीवाल) जागिर है क्या? दिल्ली देश की राजधानी है. देश के हर राज्य के लोगों का दिल्ली पर हक है. लेकिन केजरीवाल का यहीं तरीका है दिल्ली की जनता इस बार उन्हें जवाब देगी. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि इस बार दिल्ली में एनडीए की सरकार बनेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post