न इंडिया न एनडीए किसी गठबंधन में शामिल नहीं होगी बसपा,सपा नेता पर आज मायावती ने लगाया गंभीर आरोप

 न इंडिया न एनडीए किसी गठबंधन में शामिल नहीं होगी बसपा,सपा नेता पर आज मायावती ने लगाया गंभीर आरोप
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव से पहले दावा किया जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन में शामिल हो सकती है. ये खबरें सपा नेता रामगोपाल यादव के हवाले से चलाई जा रही हैं, जिस पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान आया है. इन तमाम खबरों को लेकर मायावती ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने की खबरों के बेबुनियाद बताया है. उन्होंने मीडिया हाउस के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘सपा नेता रामगोपाल यादव के हवाले से बीएसपी के ’इण्डिया’ गठबंधन में शामिल होने के लिए मुलाकात की चैनल पर प्रसारित खबर पूरी तरह से गलत, बेबुनियाद व फेक न्यूज है. बार-बार ऐसी मनगढ़न्त खबरों से मीडिया अपनी इमेज खराब करने पर क्यों तुला है? कहीं ये सब किसी एजेण्डे के तहत तो नहीं?..’मायावती ने आगे कहा, ‘मीडिया द्वारा ऐसी अनर्गल खबरों का सपा व उनके नेता द्वारा खंडन नहीं करना क्या यह साबित नहीं करता है कि उस पार्टी की हालत यहां उत्तर प्रदेश में काफी बदहाल है और वे भी उस घृणित राजनीति का हिस्सा हैं जो बीएसपी के खिलाफ लगातार सक्रिय है।

IMG 20231011 WA0044

ऐसी फेक खबरों से पार्टी के लोग सावधान रहें.’ दरअसल बसपा ने 2024 लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरने का एलान किया है. हालांकि इस बीच कई बार इस बात को लेकर भी कयास लगते रहे हैं कि बसपा इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकती है. इससे पहले मुंबई में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक के दौरान सपा नेता रामगोपाल यादव ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब भारतीय राजनीति में उनकी प्रासंगिकता खत्म हो चुकी है. यूपी में बीजेपी को हराने के लिए सपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. सपा का दावा है कि उसका पीडीए फॉर्मूला बीजेपी को सत्ता से हटा देगा, लेकिन राजनीतिक जानकार मानते हैं कि जब तक मायावती विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल नहीं होती है तब तक बीजेपी का पलड़ा भारी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post