विपक्ष का एक ही काम ना कुछ करेंगे,ना करने देंगे: पीएम मोदी का तीखा हमला

 विपक्ष का एक ही काम ना कुछ करेंगे,ना करने देंगे: पीएम मोदी का तीखा हमला
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के कई राज्यों के 508 रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रख दी है.इस परियोजना की लागत 24 हजार 470 करोड़ रुपए है. इन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा.पीएम मोदी ने ट्वीट कर आज के दिन को ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि 25 हजार करोड़ रुपये के पुनर्विकास कार्यक्रम से रेलवे के बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव आएगा. opposition unity meeting 18 07 2023 1280 720उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता की भावनाओं का आदर करते हुए सभी कामों को पूरा किया है. साउथ अफ्रीका, यूक्रेन, पोलैंड और स्वीडन में जितना रेल ट्रैक है, उतना भारत ने पिछले 9 साल में बनाए हैं.पीएम मोदी ने कहा कि देश का लक्ष्य है, रेलवे की यात्रा हर नागरिक के लिए सुलभ और सुखद हो. उन्होंने कहा कि ट्रेन के स्टेशन से लेकर बाहर तक, उम्दा सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं. स्टेशन पर मुफ्त वाई फाई की सुविधा से युवाओं को काफी लाभ हुआ है. समय के साथ रेलवे स्टेशन हार्ट ऑफ द सिटी बन चुके हैं. modi 1 1देशी और विदेशी जो भी ट्रेन से पहुंचेगा, बढ़िया काम देखकर उसकी याद और अच्छी हो जायेगी. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर विपक्ष पर बरसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भी विपक्ष का एक धड़ा पुराने धरे पर चल रहा है. वो आज भी ना खुद कुछ करेंगे ना करने देंगे. सरकार ने संसद की नई इमारत बनवाई, कर्तव्य पथ का विकास किया लेकिन विपक्ष ने इसका भी विरोध किया. हमने वॉर मेमोरियल बनाया उसका भी विपक्ष ने विरोध किया. सरदार वल्लभ भाई की मूर्ति को लेकर विरोध किया. इनका एक भी नेता स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर नहीं गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post