नेपाल सेना प्रमुख अपने 4 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भारत,राम मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल अपनी 4 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं. यह उनकी आधिकारिक यात्रा है. जो भारत और नेपाल के बीच संबंधों को मजबूत करने में एक महतवपूर्ण कदम है. चार दिवसीय इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाना और रक्षा सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशना है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार सिग्देल अपनी इस यात्रा में 14 दिसंबर को अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. कैसा रहेगा उनके इंडिया विजिट का पूरा प्लान आइये जानते हैं.रक्षा मंत्रालय के अनुसार 11 से 14 दिसंबर तक चलने वाली इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाना और रक्षा सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशना है. आज जनरल सिगडेल नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
उन्हें साउथ ब्लॉक लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद वे विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे.रक्षा मंत्रालय की जानकारी के अनुसार जनरल सिग्देल को सुरक्षा परिप्रेक्ष्य और सेना डिजाइन ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक की तरफ से भारतीय रक्षा उद्योग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.12 दिसंबर को जनरल सिगडेल राष्ट्रपति भवन में अलंकरण समारोह में शामिल होंगे. जिसमें भारतीय सेना और नेपाली सेना के बीच अनूठी परंपरा के अनुसार, सिगडेल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक से सम्मानित करेंगी. इसके साथ ही सिगडेल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे.नेपाली सेना के सीओएएस की ओर से दिल्ली के नेपाली दूतावास में पारस्परिक दोपहर के भोजन का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद में दिन में जनरल अशोक राज सिगडेल मानेकशॉ सेंटर में एक पौधा लगाएंगे. शाम को वह पुणे के लिए रवाना होंगे.नेपाली सेना प्रमुख 13 दिसंबर को पुणे में भारतीय रक्षा उद्योग का दौरा करेंगे. यहां वे स्टेटिक उपकरण प्रदर्शन देखेंगे और प्रतिनिधियों से मिलेंगे. यहां से वे भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून जाएंगे. जहां वे शाम को समीक्षा अधिकारी के रात्रिभोज में शामिल होंगे.नेपाली सेना के सीओएएस जनरल अशोक राज सिगडेल 14 दिसंबर को जेंटलमैन कैडेट्स की परेड में बतौर समीक्षा अधिकारी सलामी लेंगे. वे विजिटर बुक पर हस्ताक्षर करेंगे और नए कमीशन प्राप्त अधिकारियों से बातचीत करेंगे. जिनमें दो नेपाली सेना के जेंटलमैन कैडेट भी शामिल हैं. 14 तारीख को ही अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद वे नेपाल के लिए रवाना होंगे।