आज भारत दौरे पर आएंगे नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड,ड्रैगन की कूटनीति सहित कई समझौतों पर लगेगी मुहर
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ का चार दिवसीय भारत दौरा आज से शुरू होगा. वह आज भारत आएंगे. अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान पीएम प्रचंड भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इनके अलावा नेपाली पीएम का उज्जैन और इंदौर का दौरा भी शेड्यूल है. हालंकि पीएम मोदी से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते है। दरअसल बता दें कि कोरोना महामारी में भारत सरकार ने नेपाल की बड़ी मदद की थी। ऐसे में नेपाली पीएम भारतीय प्रधानमन्त्री मोदी को धन्यवाद कह सकते है। भारत में नेपाली नागरिकों के एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. दोनों देशों के बीच एक बिजनेस समिट भी होगा.यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे। भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय साझेदारी के विविध क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्यापक बातचीत करेंगे। अन्य भारतीय गणमान्य व्यक्ति नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।नेपाल पीएम का भारत दौरा काफी अहम माना जा रहा है। ड्रैगन की कूटनीति सहित कई समझौतों पर मुहर लगेगी।