नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल की तबीयत बिगड़ी,दिल्ली एम्स में किया गया भर्ती

 नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल की तबीयत बिगड़ी,दिल्ली एम्स में किया गया भर्ती
Sharing Is Caring:

नेपाल के राष्ट्रपति को लंग्स में इन्फेक्शन के बाद दिल्ली के AIIMS अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ है और उनका ऑक्सीजन लेवल भी गिर गया है।वही बता दें कि मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां डॉक्टरों की देखरेख में ठीक थे लेकिन उसके बाद एकबार फिर से राष्ट्रपति की तबियत बिगड़ गई है।nepal presidentहालांकि 78 वर्षीय पौडेल को काठमांडू के महाराजगंज में टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां, अस्पताल के प्रशासन प्रमुख बैकुंठ थपलिया के मुताबिक, उनका इलाज किया जा रहा था। वहीं, बताया जा रहा है, कि स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद उन्हें अब दिल्ली एम्स में भर्ती कराया जाएगा।नेपाली कांग्रेस के नेता ने कहा, कि उनके ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के बाद हम उन्हें अस्पताल ले गए। काठमांडू पोस्ट अखबार ने राष्ट्रपति के एक सलाहकार के हवाले से कहा, कि वह 15 दिनों से एंटीबायोटिक्स ले रहे हैं लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।NEPAL 425x240 1वहीं,नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ ने पौडेल की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पूछताछ करने के लिए नेपाल के अस्पताल का दौरा किया था। वही प्रधानमंत्री पुष्पकमल का यह दूसरी बार दौरा था, जब राष्ट्रपति पौडेल को एक महीने के भीतर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। पिछले हफ्ते राष्ट्रपति ने पेट में दर्द की शिकायत की थी। मंगलवार को कैबिनेट की एक बैठक में उनके इलाज की सुविधा के लिए सरकारी अधिकारियों की एक टीम तैनात करने का फैसला किया गया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post