बिहार में आज फिर होगा नई बिजली दरों का ऐलान,जाने कितना बढ़ेगा दाम

 बिहार में आज फिर होगा नई बिजली दरों का ऐलान,जाने कितना बढ़ेगा दाम
Sharing Is Caring:

बिहार के बिजली उपभोक्ता अपना दिल थाम कर बैठ जाइए। राज्य में गुरुवार को बिजली की नई दरों का ऐलान होने वाला है। ट्रांसमिशन कंपनियों ने बिजली बिल में 40 फीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा फिक्स्ड चार्ज में भी बढ़ोतरी के आसार हैं। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं को बहुत बड़ा झटका लग सकता है।12 04 2018 12sr09 c 1.5 बिहार विद्युत नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों द्वारा बढ़ाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई पूरी कर ली हैं।सूत्रों के मुताबिक आयोग की ओर से गुरुवार को राज्य में बिजली की नई दरें जारी की जाएंगी। नई दरें मौजूदा वित्त वर्ष के लिए लागू होंगी। दरअसल, बिजली संचरण कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग से कहा कि इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई का खर्च बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से बिजली की दरें बढ़नी चाहिए। no electricity but bill 27000 1501943217इसके साथ ही फिक्स्ड चार्ज को भी लग दोगुना करने की मांग की गई।वही आपको बतातें चले कि राज्य के शहरी इलाकों में अभी 100 यूनिट तक बिजली उपभोग करने पर उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 6.10 रुपये करने पड़ते हैं। 100 यूनिट से ज्यादा की खपत पर 6.95 रुप प्रति यूनिट की दर से शुल्क वसूला जाता है। ग्रामीण इलाकों में 50 यूनिट तक उपभोग करने पर 6.10 रुपये और उससे ऊपर की खपत पर 6.40 रुपये प्रति यूनिट दर है। इनमें फिक्स्ड चार्ज अलग से है। IMG 20220718 WA0007अगर विद्युत नियामक बिजली कंपनियों की मांगें मान लेता है तो उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 8 से 10 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post