भारत के विकास में आई नई रफ्तार,विश्व बैंक ने भारत के ग्रोथ को लेकर दिया बड़ा बयान
तरक्की की पटरी पर भारत तेजी से रफ्तार भर रहा है. एक तरफ जहां दुनिया युद्ध की आग में जल रही है. भारत में विकास की दर तेजी से बढ़ रही है. इसके पीछे एक बड़ा कारण भारत सरकार का कुशल मैनेजमेंट है. सरकार देश में विदेशी निवेशकों के लिए भी अच्छे मौके उपलब्ध करा रही है. यही वजह है कि भारत में विदेशी निवेशक शेयर बाजार से लेकर स्टार्टअप में पैसे लगा रहे हैं. इंडिया मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का ग्लोबल हब बनने जा रहा है. अब तो विश्व बैंक ने भी भारत के ग्रोथ की रफ्तार की तारीफ की है।विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की वृद्धि दर सबसे उज्ज्वल हिस्सों में से एक है. बंगा ने पत्रकारों से कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत की वृद्धि दर विश्व अर्थव्यवस्था के सबसे उज्ज्वल हिस्सों में से एक है।
मुझे लगता है कि इस तरह के माहौल में छह से सात प्रतिशत और उससे अधिक की दर से वृद्धि कर पाना आपको दिखाता है कि उन्होंने वहां तक पहुंचने के लिए कई कदम उठाए हैं।भारत के लिए अच्छा संकेत क्यों?विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की अगले सप्ताह होने वाली वार्षिक बैठक से पहले बंगा ने यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में हुई अधिकतर वृद्धि घरेलू बाजार के दम पर मुमकिन हो पाई है जो कुछ मायनों में एक अच्छा संकेत है. भारत को जिन चीजों पर काम करने की जरूरत है और जैसा कि प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने भी कहा है. जीवन की गुणवत्ता, जैसे हवा तथा पानी की गुणवत्ता आदि पर काम करना जरूरी है।