लोकसभा पोर्टल के लिए आया नया नियम,सांसदों के पीए नहीं कर सकेंगे लॉगइन,महुआ मोइत्रा मामले के बाद लिया गया है यह फैसला

 लोकसभा पोर्टल के लिए आया नया नियम,सांसदों के पीए नहीं कर सकेंगे लॉगइन,महुआ मोइत्रा मामले के बाद लिया गया है यह फैसला
Sharing Is Caring:

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के विवाद के बाद संसद ने नया नियम बनाया है. अब संसद पोर्टल के लॉगइन और पासवर्ड सांसदों तक ही सीमित रहेंगे. यानी उनके पर्सनल असिस्टेंट या सेक्रेटरी अब लॉगइन नहीं कर सकेंगे. सूत्रों ने बताया कि सांसद साथ बैठकर अपने पीए और सेक्रेटरी से लॉगइन करवा सकते हैं, लेकिन सांसदों को लॉगइन-पासवर्ड और ओटीपी शेयर करने की इजाजत नहीं होगी।पिछले दिनों महुआ मोइत्रा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने पैसे और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछे थे।

IMG 20231123 WA0005

उन पर यह भी आरोप लगा था कि उन्होंने लोकसभा के डिजिटल संसद पोर्टल का लॉगइन-पासवर्ड एक दोस्त के साथ शेयर किए, जो पोर्टल पर सवाल अपलोड करते थे. संसद की एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को अपने आधाकारिक इमेल का पासवर्ड और लॉगइन किसी बाहरी व्यक्ति के साथ शेयर करने का दोषी पाया था. सूत्रों के मुताबिक, महुआ मोइत्रा के मामले के बाद शीतकालीन सत्र शुरु होने से पहले संसद ने ताजा बदलाव करने का फैसला किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post