नई शिक्षक भर्ती नियमावली पर होगा पुनर्विचार?सीएम नीतीश आज करेंगे बड़ा ऐलान
बिहार में शिक्षक आंदोलन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार यानी आज अहम बैठक करने वाले हैं। सीएम नीतीश अपने आवास पर महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसमें नियोजित शिक्षकों के मुद्दे और उनकी मांगों पर चर्चा की जाएगी। इसमें महागठबंधन शामिल सभी दलों के विधायक दल के नेता मौजूद रहेंगे। सीएम नीतीश शिक्षकों की मांगों पर सहयोगी दलों के नेताओं के विचार सुनेंगे और अपनी बात भी रखेंगे। हालांकि नीतीश सरकार द्वारा हुई नई शिक्षानियमवाली में बदलाव में शिक्षक अभ्यर्थी नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके साथ ही कई बार पटना में जमकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। वही दूसरी ओर बता दें कि बीजेपी भी नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। दरअसल आपको बताते चलें कि नई शिक्षक भर्ती नियमावली पर पुनर्विचार कर सकते हैं।यह बैठक मुख्यंमंत्री नीतीश कुमार के पटना के एक अणे मार्ग स्थित आवास पर शनिवार को होगी। सीएम ने पिछले महीने विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान शिक्षकों के मुद्दों पर चर्चा का आश्वासन दिया था। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा था कि मुख्यमंत्री खुद इस मुद्दे पर बात करेंगे। इसी क्रम में यह बैठक बुलाई गई है।