चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के लिए अगले 48 घंटे अहम,ले सकता है विकराल रूप,इन राज्यों के लिए है खतरा
देश के तटीय इलाकों में एक बड़े चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का खतरा मंडराने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात बिपरजॉय अगले 48 घंटे में विकराल रूप ले सकता है और यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. तूफान की वजह से उत्तर केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में तूफान के साथ-साथ तेज बारिश भी देखने को मिली सकती है.भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को कहा कि चक्रवात बिपरजॉय अगले 48 घंटे में गंभीर रूप ले लेगा। और अलगे तीन दिनों के दौरान यह देश के उत्तर पश्चिम की दिशा में बढ़ जाएगा. तूफान की वजह से पश्चिम-मध्य और दक्षिण अरब सागर के आस-पास के क्षेत्र और उत्तर केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाके इसकी चपेट में आ सकते हैं.स्काईमेट वेदर के मुताबिक, तूफान की समुद्री यात्रा काफी लंबी है. ऐसे में इसके गंभीर तूफान में तब्दील होने की संभावना ज्यादा है. मौसम विभाग के के मुताबिक, फिलहाल यह तूफान गोवा के करीब 860 किमी पश्चिम-दक्षिण और मुंबई से 910 किमी दक्षिण पश्चिम में है. यहां से इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने के अनुमान है. जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा यह विकराल रूप लेता जाएगा.