मानहानि केस में राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट में 21 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 21 जुलाई को सुनवाई होगी. कांग्रेस नेता ने इस मामले में गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाल ही में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने SC से सजा और दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग की है. वही बता दे कि इस महीने के पहले हफ्ते में हाई कोर्ट ने राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद राहुल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उनकी इस याचिका पर SC में 21 जुलाई को सुनवाई होगी. हालांकि आपको बताते चलें कि राहुल गांधी ने इससे पहले गुजरात HC में याचिका लगाकर निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने की मांग की थी. सूरत की सेशन कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी करार दिया था. इसके साथ ही उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई थी.
Comments