शिमला नहीं अब बेंगलुरु में 13-14 जुलाई को होगी विपक्षी एकता की अगली बैठक-एनसीपी चीफ पवार
विपक्षी एकता की अगली बैठक अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी. एनसी पी प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. इससे पहले यह बैठक 10-12 जुलाई को शिमला में होनी थी. पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान 23 जून की बैठक का जिक्र करते हुए पवार ने कहा कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेचैन हो गए हैं. वही बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में हुई इस बैठक में 15 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए थे. इस बैठक में सभी पार्टियों के नेताओं ने एकजुटता दिखाई. इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हारने को लेकर प्लानिंग की गई. हालांकि आपको बताते चलें कि इस बैठक के बाद ये कहा गया था कि विपक्षी एकता की अगली बैठक अगले महीने यानी जुलाई को शिमला में होगी. मगर अब इसका ठिकाना बदल गया है. अब यह बैठक शिमला की जगह बेंगलुरु में होगी, जिसकी घोषणा पवार ने की है। वही इधर बताते चलें कि कल अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 20 साल से उनकी लॉन्चिंग की कोशिश कर रही है, लेकिन फेल हुई। जो लोग सत्ता के लिए लालू और कांग्रेस के साथ जा रहे हैं। उन्हीं के कारण गुंडाराज, बालू एवं शराब माफिया का राज बढ़ रहा है। कानून व्यवस्था की स्थिति चरमराती जा रही है। दूसरी ओर, मोदी के नेतृत्व में एनडीए एकजुट होकर जनता के साथ है। 2024 में जनता को तय करना है कि 20 बार फेल लॉन्चिंग वाले राहुल गांधी चाहिए या नरेंद्र मोदी चाहिए । वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब चुनाव आए और राज्य की सभी 40 सीटें मोदी को देकर नीतीश का खाता न खुलने दें। 2014 के चुनाव में मुंगेर लोकसभा सीट पर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह को एनडीए के उम्मीदवार ने एक लाख वोटों से हराया था। दोबारा यही होगा। बिहार की जनता की मन बना लिया है कि अब बिहार में सिर्फ बीजेपी का ही राज होगा। चाहे 24 हो या 25, सत्ता बीजेपी की होगी। वही बता दें कि गिरीराज सिंह ने कहा कि 23 जून को विपक्ष की बैठक हुई। उसमें बाप चाह रहा था बेटा मुख्यमंत्री बने। सीएम चाह रहा था कि मेरा संयोजक का नाम घोषित करे। जब नाम घोषित नहीं हुआ तो लालू यादव ने कहा कि शादी राहुल गांधी की होगी और वो दूल्हा बनेंगे। 23 जून की बैठक में छक्के पंजे की लड़ाई देखने को मिली।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत माता की जय, जय श्रीराम और बजरंग बली की जय साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हमने सोचा नहीं था कि देश से धारा 370 हटेगी, राम मंदिर बनने के बारे में सोचा नहीं था, लेकिन अमित शाह की वजह से यह संभव हुआ है। अब कॉमन सिविल कोड आ रहा है। इसके आने से सनातन धर्म ऊंचाई पर चला जाएगा।