नीति आयोग की बैठक आज,सीएम केजरीवाल समेत इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने किया बहिष्कार का ऐलान

 नीति आयोग की बैठक आज,सीएम केजरीवाल समेत इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने किया बहिष्कार का ऐलान
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है. संसद भवन के उद्घाटन से पहले आयोजित इस मीटिंग से कई मुख्यमंत्रियों ने दूर रहने का फैसला किया है. दिल्ली, बिहार, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल समेत अन्य विपक्ष शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम मोदी की अगुवाई में होने वाली मीटिंग में शामिल नहीं होंगे. मीटिंग में आठ सूत्रीय खास मुद्दों पर चर्चा होगी. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर संसद भवन के उद्घाटन समारोह का विपक्षी दलों द्वारा विरोध करने के बाद अब गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक से किनारा कर दिया है। nitish kumarबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पांच राज्यों के सीएम शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे। इसमें नीतीश के अलावा ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और केसीआर का नाम शामिल है। खास बात ये है कि बिहार से कोई भी प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं होगा।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम को पत्र लिखकर कहा कि नीति आयोग का उद्देश्य पूरे देश के लिए विजन तैयार करना और सहकारी संघवाद को बढ़ावा देना । लेकिन पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह गैर भाजपा सरकारों को गिराया जा रहा है, mamta3 1579149955यह सहकारी संघवाद नहीं है। इसलिए बैठक में नहीं जाएंगे। सीएम नीतीश ने भी इन्हीं कारणों से नीति आयोग की बैठक से किनारा किया है।ति आयोग की बैठक में बिहार और पश्चिम बंगाल का कोई प्रतिनिधि नहीं शामिल होगा। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री और मुख्य सचिव को भेजने के राज्य सरकार के अनुरोध को केंद्र ने ठुकरा दिया। केंद्र ने कहा कि सिर्फ ममता बनर्जी शामिल हो सकती हैं। ऐसे में बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी भी इस बैठक में नहीं जाएंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post