नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज,जदयू नेता रत्नेश सदा लेंगे मंत्री पद की शपथ
बिहार की नीतीश कैबिनेट का शुक्रवार यानी आज विस्तार होने वाला है। जेडीयू विधायक रत्नेश सदा मंत्री पद की शपथ लेंगे। जदयू नेता सदा को पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है। वे सहरसा के सोनबरसा से जेडीयू विधायक हैं। पिछले दिनों पूर्व सीएम एवं HAM चीफ जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही नीतीश कुमार पर मंझी और बेटा संतोष सुमन ने जमकर निशाना साधा था। वही आपको बताते चले कि अब उनकी जगह रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जा रहा है।राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर राजभवन में विधायक रत्नेश सदा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। राजभवन के सभागार में सुबह साढ़े दस बजे शपथग्रहण समारोह होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव समेत तमाम मंत्रिगण और आलाधिकारी मौजूद रहेंगे। मालूम हो कि अनुसूचित जाति- जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री संतोष कुमार मांझी के इस्तीफा के बाद रत्नेश सदा का शपथ ग्रहण हो रहा है। माना जा रहा है कि रत्नेश सदा को अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।