बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक आज..कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
बिहार के नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक आज होने जा रही है.यह बैठक 11:30 बजे दिन में सचिवालय सभागार में आयोजित होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ ही कैबिनेट के सभी मंत्री और विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे .इस बैठक में भी पद सृजन को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव आएंगे जिस पर मुहर लगने की संभावना है इसके साथ ही कई अन्य विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी.इसके साथ ही बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कल प्रदेश की जनता के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि जहरीली शराब से हुई मौत के परिजनों के लिए 4 लाख रुपए देने की बात कही है।बताते चलें कि नीतीश कैबिनेट की पिछली बैठक में चिर प्रतीक्षित शिक्षा विभाग की नई नियमावली को मंजूरी दी गई थी जिसके बाद बिहार में शिक्षक नियुक्ति के साथ ही तबादला की प्रक्रिया बदल गई है।हालांकि सरकार के इस नियमावली का नियोजित शिक्षक एवं अभ्यर्थी संघ लगातार विरोध कर रहे हैं पर नीतीश कुमार ने नई नियमावली को बेहतर बताते हुए सभी शिक्षकों से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग की अपील की है.शिक्षा मंत्री ने भी कहा कि सरकारी स्कूल में बेहतर शिक्षा के लिए नई नियमावली के तहत नियुक्ति का फैसला लिया गया है.