नीतीश कैबिनेट की बैठक आज,4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का किया जा सकता है ऐलान
नीतीश कैबिनेट की आज अहम बैठक होने वाली है। यह बैठक 11.30 बजे होगी। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार, आज नियोजित शिक्षक नियमावली पर मुहर लग सकती है। खबर है कि इसका ड्राफ्ट फाइनल रूप से तैयार कर लिया गया है।
नीतीश कैबिनेट की मुहर लगने के बाद सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा नीतीश कुमार की सरकार महंगाई भत्ता भी बढ़ा सकती है। उम्मीद है कि कैबिनेट की बैठक के बाद 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने का ऐलान कर दिया जाए।
Comments