नीतीश कैबिनेट का फैसला,प्रदेश में एएनएम की बहाली अब लिखित परीक्षा से होगी

 नीतीश कैबिनेट का फैसला,प्रदेश में एएनएम की बहाली अब लिखित परीक्षा से होगी
Sharing Is Caring:

बिहार में एएनएम यानी ऑक्जीलियरी नर्स मिडवाइफ की बहाली अब लिखित परीक्षा के जरिए होगी। साथ ही एएनएम नर्सों का संवर्ग अब राज्य स्तर पर होगा। वही बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। हालंकि आपको बता दें कि अब तक एएनएम का संवर्ग जिलास्तर पर होता था। नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। doctor 2 finalदरअसल आपको बताते चलें कि इस बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक एएनएम की नियुक्ति अंकों और काउंसलिंग के आधार पर होती थी। मगर अब नियमों में बदलाव किया गया है।nitish kumar वही आपको जानकारी देते चले कि राज्य कैबिनेट ने बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्क नियमावली 2018 को निरस्त करते हुए बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमावली 2023 को लागू करने की मंजूरी दी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post