दुर्गा पूजा से पहले नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार दे सकती है राज्यकर्मी का दर्जा

 दुर्गा पूजा से पहले नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार दे सकती है राज्यकर्मी का दर्जा
Sharing Is Caring:

बिहार के नियोजित शिक्षकों कभी भी अच्छी खबर मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुर्गा पूजा से पहले नीतीश कुमार की सरकार नियोजित शिक्षकों को बड़ा तोहफा दे सकती है। बताया जा रहा है कि बिहार सरकार बहुत जल्द नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसकी घोषणा अक्टूबर महीने में दशहरा से पहले हो सकती है। अगर ऐसा होता है कि बिहार के करीब 4 लाख से अधिक शिक्षकों को फायदा होगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि बीपीएससी की परीक्षा लेने के बाद राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा या फिर बिना लिए ही इस पर फैसला होगा, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

IMG 20230924 WA0013

बता दें कि कई महीने से बिहार के नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। खबर है कि इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को नया सिस्सटम तैयार करने का टास्क दिया था। बताया जा रहा है कि केके पाठक ने टास्क को पूरा कर लिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत भी करा दिया है। अब कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगेगी।जानकारी के अनुसार, अगर कैबिनेट की मुहर लग जाती है तो नियोजित शिक्षकों को भी बीपीएसपी के शिक्षकों के बराबर वेतन मिलेगा। हालांकि पहले नियोजित शिक्षकों ने बीपीएसपी भर्ती का विरोध किया था। अब खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले से नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post