जहरीली शराब पर मुआवजा नहीं धोखा दे रही नीतीश सरकार,बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप

 जहरीली शराब पर मुआवजा नहीं धोखा दे रही नीतीश सरकार,बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप
Sharing Is Caring:

बिहार में पिछले सात साल से शराबबंदी कानून लागू है।लेकिन उसके बावजूद भी लोग शराब पीने से बाज नही आ रहे है।हालांकि शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथ में जिम्मा लेते हुए प्रदेश के सभी जिलों का भ्रमण कर लोगों को शराब के दुष्प्रभाव को बताया और समझाया था लेकिन उसके बाद भी लोग शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नही छोड़ी है।ऐसे में जहरीली शराब पीने की वजह से अबतक कितने लोगों की जान चली गई है।हालांकि विपक्षी दल ने नितीश सरकार से शराब पीने से हुई मौत पर मुआवजे की मांग करते हुए हमला भी किया था।nitish kumar pti 16624612404x3 1ऐसे में आखिरकार बिहार का नीतीश सरकार न जहरीली शराब से मौतों पर 4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। लेकिन अब बिहार बीजेपी ने राज्य सरकार के इस फैसले को धोखा देने वाला करार दिया है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मनोज शर्मा ने आरोप लगाया है कि मुआवजा के नाम पर बिहार सरकार लोगों को धोखा दे रही है। सरकार की हठधर्मिता के कारण बिहार के मासूम लोगों की जान जा रही है। पहले तो जहरीली शराब | वजह से हजारों परिवार बर्बाद हो गए। भाजपा की मांग पर मुआवजा देने का ऐलान भी किया तो कई तरह के पेच लगा दिए गए ताकि पीड़ित परिवार को मुआवजा की राशि न मिल सके।उन्होंने कहा कि सरकार ने शर्त रखी है कि शराब कहां से ली? शराब बेचने वाले का नाम और पता बताना होगा। bihar nitish kumarसभी सवालों का जवाब परिजनों को बताना होगा। सवाल यह है ि व्यक्ति शराब पीने जाता है तो वो क्या घर में बता कर क्या वो कहकर जाएगा कि वो जहां जा रहा है वहां जहरीली शराब मिलती है। परिजनों से ये सवाल पूछना बेतुका और बेवजह है। परिजनों को यह पता हो और प्रशासन को बता भी देगा तो पीड़ित परिवार की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा?आपको बता दें पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद नीतीश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया था। जिसके लिए राज्य के मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर अवगत कराया था। जहरीली शराब मौत पर मुआवजा साल 2016 से लागू होगा। मतलब ये कि साल 2016 से अब तक जितने भी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। उनके परिजनों को मुआवजा राशि सौंपी जाएगी। जिसके लिए उन्हें शराबबंदी के पक्ष में शपथ पत्र भी देना होगा। और फिर बाकी ब्यौरा देने के बाद पीड़ितों को मुआवजे की राशि सकेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post