दलितों की सुरक्षा और सम्मान पर ध्यान दें नीतीश सरकार,बिहार सरकार पर भड़की मायावती

 दलितों की सुरक्षा और सम्मान पर ध्यान दें नीतीश सरकार,बिहार सरकार पर भड़की मायावती
Sharing Is Caring:

बिहार में अपराध बढ़ते ही जा रहा है. यहां के अपराधियों में कानून का थोड़ा भी खौफ नहीं है. अपराधी खुलेआम अपराध कर रहे हैं और पुलिस तमाशा देख रही है. बिहार में आए दिन हत्या, छिनतई, चोरी और रेप जैसे मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में बिहार के मधुबनी जिला में करीब 18 साल की दलित लड़की के साथ रेप का मामले सामने आया था. इसके कुछ ही दिन बाद बिहार के एक और चर्चित शहर मुजफ्फरपुर में 14 वर्षीय दलित बच्ची के साथ गैंगरेप कर इसकी हत्या कर दी गई थी. बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए सपा सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”बिहार में हाल ही में जिला मधुबनी की लगभग 18 वर्ष की दलित लड़की के साथ कमलेश यादव व उसके साथियों ने तथा इसके कुछ ही दिनों बाद जिला मुजफ्फरपुर में 14 वर्षीय दलित बच्ची के साथ संजय राय (यादव) व उसके साथियों ने सामूहिक बलात्कार करके इनकी निर्मम हत्या कर दी.”बसपा मुखिया मायावती ने आगे लिखा, ”बीएसपी बिहार स्टेट यूनिट से प्राप्त यह रिपोर्ट अति-दुःखद व चिंताजनक. बिहार की सरकार इन दोनों घटनाओं को पूरी गंभीरता से ले तथा सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें, ताकि इस तरह की घटनाएं फिर से ना हों।

1000369983

दलितों की सुरक्षा व सम्मान का सरकार विशेष ध्यान रखे.””बिहार में एक के बाद एक दलित लड़कियों के साथ हुए रेप के खिलाफ मायावती ने बिहार सरकार से दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं. उन्होंने एक्स के जरिए मधुबनी और मुजफ्फरपुर की घटना को बिहार सरकार से इस घटना को गंभीरता से लेने की अपील की है, साथ ही उन्होंने बिहार सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिससे इस तरह की घटनाएं फिर से न हो सके. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार दलितों की सुरक्षा और सम्मान का विशेष ध्यान दें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post