लालू के आशीर्वाद से सीएम बने हैं नीतीश क्योंकि हमारे 79 विधायक है इसलिए हम बड़े भाई हैं,दही-चूड़ा भोज के बाद गरमाई बिहार की सियासत

 लालू के आशीर्वाद से सीएम बने हैं नीतीश क्योंकि हमारे 79 विधायक है इसलिए हम बड़े भाई हैं,दही-चूड़ा भोज के बाद गरमाई बिहार की सियासत
Sharing Is Caring:

राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने यह साफ कह दिया है कि लालू प्रसाद यादव के आशीर्वाद से आज नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. सोमवार (15 जनवरी) को पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह बातें आरजेडी के विधायक और पार्टी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहीं. उन्होंने कहा कि हमारे 79 विधायक हैं तो बड़े भाई हम लोग ही न हैं.इससे पहले भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमारा गठबंधन अटूट है, मजबूत है और आगे बढ़ रहा है. चाहे वह नौकरी देने का मामला हो, बिहार की जनता को हो रही कठिनाइयों का समाधान हो, इस पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव लगातार लगे हैं. सीट बंटवारा हो गया है? इस सवाल पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि एकदम सब तय हो गया है. कांग्रेस 11 सीट मांग रही है।

IMG 20240116 WA0002

वामपंथी पार्टी पांच सीट मांग रही है. इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि मांगना काम है. हर दल के लोग मांगते हैं. मांगने से नहीं मिलता है. जिसकी जितनी जमीनी हकीकत होती है वो मान जाते हैं समय पर. शीर्ष नेतृत्व तय कर चुके हैं. गुप्त रूप से रखा गया है.आरजेडी नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन में जो भी दल शामिल हैं सब एक साथ लड़ेंगे. और एक बैनर के तले लड़ेंगे. 16 दिनों से लालू प्रसाद यादव की और नीतीश कुमार की कोई बात या मुलाकात नहीं हुई है? इस पर कहा कि वो लोग किस हॉटलाइन पर बात करते हैं ये हमको और आपको पता चलेगा क्या?इस सवाल पर कि दही-चूड़ा भोज पर लालू यादव ने इस बार नीतीश कुमार को तिलक नहीं लगाया. भाई वीरेंद्र ने जवाब में कहा, “लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद है तब न मुख्यमंत्री हैं. 79 विधायक हमारा है तो बड़े भाई हम लोग ही न हैं.” वहीं पत्रकारों के एक और सवाल पर कि क्या लालू के आशीर्वाद से नीतीश कुमार पीएम बनेंगे? इसके जवाब में कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार का लोग पीएम बने. बिहार ऐसा राज्य है जिसने देश को राष्ट्रपति दिया है. इस बार इंडिया गठबंधन बना है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम बनें. बता दें कि 2022 में जब एनडीए से अलग होकर नीतीश कुमार आरजेडी के साथ चले गए थे तो उस वक्त भी कुछ वैसा ही हुआ था जैसा आज हुआ है. बीजेपी के नेताओं की ओर से बयान दिए जा रहे थे उस वक्त कि नीतीश कुमार बीजेपी के आशीर्वाद और कृपा से सीएम बने हैं. अब फिर उसी तरह की बात आरजेडी ने कर दी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post