पीएम मोदी के आगे फिर से हाथ जोड़ लिए नीतीश कुमार,कह दी बड़ी बात!

 पीएम मोदी के आगे फिर से हाथ जोड़ लिए नीतीश कुमार,कह दी बड़ी बात!
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (13 नवंबर) को दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास किया. इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के राज्यपाल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद चिराग पासवान समेत कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहे. एम्स के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए मंच से नीतीश कुमार इस काम के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. नीतीश कुमार ने कहा कि एम्स के निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री की ओर से किया जा रहा है।

IMG 20241113 WA0025

दरभंगा में एम्स के निर्माण से बिहार के लोगों को काफी अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी…नीतीश कुमार ने कहा, “एम्स बन जाएगा तो दरभंगा का बहुत विस्तार होगा. अपने इलाके से यहां इलाज कराने आने वाले लोगों को सुविधा होगी. इसको आदरणीय प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है. आज इसके उद्घाटन के लिए आए हैं. ये बहुत खुशी की बात है. इसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं.” इतना कहते हुए मंच पर बैठे पीएम मोदी की ओर देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अपने हाथ जोड़ लिए. यह देखकर पीएम नरेंद्र मोदी भी मुस्कुराए.सभा को संबोधित करते हुए आगे नीतीश कुमार ने कहा कि इस जगह (दरभंगा) पर एम्स बन रहा है और आप लोगों (केंद्र) ने स्वीकार कर लिया ये बहुत अच्छा बनेगा. दरभंगा का जो मेडिकल कॉलेज है उसके बारे में तय कर दिया कि उसका और विस्तार करे देंगे. 2500 लोगों के इलाज का इंतजाम करेंगे और वो भी हम लोगों ने कर दिया है.नीतीश कुमार ने लोगों से कहा, “दरभंगा में एम्स बन जाएगा तो समझिए और ज्यादा शहर का विस्तार होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पधारे हैं, ये आज शुरू कर रहे हैं. ये सारी बात आपको बता देंगे तो समझिए कि जितना हम लोग सोचते हैं ये उससे भी बढ़िया बनाएंगे. हमको मालूम है. जब ये खुद आ गए हैं. आप लोग हाथ उठाइए और उनका अभिनंदन करिए.” नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की ओर देखकर कहा कि इसके लिए जो भी राज्य सरकार को सहयोग करना है हम लोग सहयोग करेंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post