नीतीश कुमार अब अचेत अवस्था में चले गए हैं,तेजस्वी ने दे दिया बड़ा बयान

तेजस्वी यादव ने बीजेपी को बाबा साहब का विरोधी करार दिया. वहीं बिहार में एनडीए की ओर से सीएम फेस कौन होगा, इसको लेकर भी तंज कसा।तेजस्वी यादव ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया. उनकी विचारधारा पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता चलते हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग गोडसे की विचारधारा पर चलने वाले हैं, जिन्होंने बाबा साहब आंबेडकर का विरोध किया, जो लो्ग देश के संविधान को नहीं मानते, ना चाहते हुए भी वे लोग आज बाबा साहब आंबेडकर की जयंती मना रहे हैं।

गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा में बाबा साहब आंबेडकर पर दिए हुए वक्तव्य को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से गृह मंत्री पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि गृह मंत्री का आंबेडकर के ऊपर दिया गया बयान उनका दिल से निकला हुआ बयान था. हमारी पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि राजद के सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में और बिहार के सभी पंचायत में राजद के कार्यकर्ता बाबा साहब आंबेडकर की जयंती मनाएंगे।महागठबंधन की सरकार में आरक्षण का दायरा 65% करने का कैबिनेट का डिसीजन था, उसको नहीं डाला. इससे साफ हो जाता है कि बीजेपी आरक्षण चोर और आरक्षण खोर पार्टी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अचेत अवस्था में चले गए हैं और बीजेपी के दबाव में सरकार में काम चल रहा है।