बिहार में छात्रों पर नीतीश कुमार मेहरबान,287 करोड़ की घोषणा,डीबीटी के माध्यम से होगा भुगतान
बिहार में सरकार छात्रों मेहरबान है। छात्रवृत्ति के लिए 287 करोड़ रुपए सरकार की ओर से जारी कर दिये गए हैं। राज्य में पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के नौवीं, 10वीं के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने इनकी छात्रवृत्ति वितरण की जिम्मेवारी शिक्षा विभाग को गयी है। विभाग ने पिछले दिनों छात्रवृत्ति वितरण योजना का मंजूरी दी थी।वही बता दें की इस छात्रवृत्ति का भुगतान मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वर्ष 2022- 23 के लिए किया जाएगा। इस छात्रवृत्ति का सीधा लाभ सूबे के 15. 94 लाख पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को होगा। इसके तहत राज्य के राजकीय, राजकीयकृत, वाले पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति का भुगतान किया जाएगा।वही आपको बतातें चले कि इधर पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने राज्य योजना मद से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के लिए ग्राम पंचायतों को सहायता और शिक्षा के तहत 287 करोड़ 1 लाख की राशि जारी की है। विभाग ने संबंधित छात्रवृत्ति योजना के तहत 893.97 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की थी। इसी के तहत यह राशि दी गयी है। छात्रवृत्ति का भुगतान छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।