बीजेपी के साथ कंफर्टेबल नहीं महसूस कर रहे हैं नीतीश कुमार,लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने दिया बड़ा बयान

 बीजेपी के साथ कंफर्टेबल नहीं महसूस कर रहे हैं नीतीश कुमार,लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने दिया बड़ा बयान
Sharing Is Caring:

मंकर संक्रांति पर सियासी पारा बढ़ा गया है. आरजेडी सांसद मीसा भारती ने बड़ा दावा किया है।उन्होंने मीडिया से आज बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर कहा कि वे बीजेपी के साथ कंफर्टेबल नहीं हैं. जेडीयू के नेता चाहते हैं कि अगली बार भी एनडीए की सरकार बनने पर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनें, लेकिन बीजेपी चुप्पी साधी हुई है. कुछ तो बड़ा चल रहा है।मीसा भारती से पूछा गया कि क्या शिंदे के साथ जो महाराष्ट्र में हुआ वैसा विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार के साथ भी हो सकता है? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि नीतीश लंबे समय से राजनीति में हैं.

1000464154

बहुत बड़े नेता हैं. सब चीज वह बहुत अच्छे से समझ रहे हैं. नीतीश अगर यहां आकर बिहार के विकास की बात करते हैं तो ठीक है, लेकिन निर्णय तो आरजेडी का आलाकमान लेगा।लालू कहते हैं कि नीतीश कुमार आ जाएं. तेजस्वी कहते हैं दरवाजे बंद हैं और नीतीश कह रहे हैं कि एनडीए में रहेंगे. इस पर जवाब देते हुए मीसा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार जो कहते हैं बिल्कुल उसके विपरीत करते हैं. यही अब तक देखा गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post