नीतीश कुमार देशभर में जाति गणना कराने की कर रहे पुरजोर कोशिश: जदयू
राहुल गांधी और कांग्रेस ने जाति आधारित गणना का समर्थन किया है, जिसपर जदयू ने आभार व्यक्त किया है।जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कांग्रेस का यह समर्थन सामाजिक न्याय की दिशा में एक सकारात्मक व निर्णायक कदम है। हम इसका दिल से स्वागत करते हैं।यही बात है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार वर्षों से देशभर में जाति आधारित जनगणना कराए जाने के पक्ष में प्रयासरत रहे हैं।दरअसल बता दें कि इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य कोष से बिहार में जाति आधारित गणना कराने का कदम उठाया। भाजपा जानबूझकर इसमे अड़ंगे लगाती रही पर मुख्यमंत्री के निर्णय के समक्ष भाजपा को आखिरकार झुकना पड़ा है।उसी तरह जनहित व देशहित में सभी की मांग है कि जाति आधारित जनगणना पूरे देश में करायी जाए। इससे समाज के दलित, पिछड़े, कमजोर और शोषित वर्गों तथा ऊंची जाति के लोगों को उनकी आबादी के अनुपात में उन्हें उचित हक व सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी।वही आपकों मालूम हो कि ललन सिंह ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए बिहार की योजनाओं को केंद्र सरकार के द्वारा कॉपी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में संचालित कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से प्रेरित हो देशभर में इसे लागू किया. इन योजनाओं से समाज के दलित, पिछड़े और कमजोर लोगों की मदद हो रही है. समाज में उनका भी विकास संभव हो पा रहा है और उचित हक और भागीदारी मिल रही है. जाति गणना की उपयोगिता को देखते हुए कई राज्य अब इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं.