वशिष्ठ नारायण सिंह को नीतीश कुमार ने बनाया जदयू का उपाध्यक्ष,आज पार्टी की नई टीम की हुई घोषणा

 वशिष्ठ नारायण सिंह को नीतीश कुमार ने बनाया जदयू का उपाध्यक्ष,आज पार्टी की नई टीम की हुई घोषणा
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार काफी एक्शन में हैं. सीएम नीतीश ने आज (20 जनवरी) को नई टीम की घोषणा की है. जेडीयू (JDU) की इस नई लिस्ट में सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वशिष्ठ नारायण सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, के.सी त्यागी राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता बने हैं. आलोक कुमार सुमन जेडीयू के कोषाध्यक्ष बने हैं.जेडीयू ने 11 नए राष्ट्रीय महासचिव के नामों की घोषणा की है. इसमें रामनाथ ठाकुर, मंगनी लाल मंडल, संजय झा, मोहम्मद अली अशरफ फातमी, आफाक अहमद, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, रामसेवक सिंह, कहकशा परवीन, कपिल हरिश्चंद्र पाटिल, राज सिंह मान, इंजीनियर सुनील कुमार शामिल हैं।

IMG 20240120 WA0016

वहीं, लिस्ट में चौंकाने वाली बात यह कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बेहद खास नेताओं की छुट्टी कर दी गई है.वहीं, राजीव रंजन प्रसाद, विद्या सागर निषाद, अनूप पटेल, दयानंद राय संजय कुमार और मोहम्मद निसार को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही पूर्व विधायक राजीव रंजन को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. बता दें कि इस नई टीम में नीतीश को मिलाकर 22 लोग शामिल है, जिसमें एक उपाध्यक्ष, एक सलाहकार, एक कोषाध्यक्ष, 11 महासचिव, 6 सचिव और एक प्रवक्ता को शामिल किया गया है. पहले के मुकाबले इस बार टीम छोटी है. जातीय समीकरण का भी ख्याल रखा गया है. वहीं, ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते राष्ट्रीय टीम में रहे कई नेताओं की इस नई टीम से छुट्टी कर दी गई है. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को किसी पद पर जगह नहीं मिली. इसकी काफी चर्चा हो रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post