भुवनेश्वर में CM नवीन पटनायक से मिले नीतीश कुमार,विपक्षी एकता पर हुई बातचीत
आगामी लोेकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की पहल करने वाले सीएम नीतीश कुमार ओडिशा पहुंचे। वहां उन्होंने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की। उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी थे।विपक्षी एकता की मजबूती को लेकर बीजू जनता दल प्रमुख व सीएम नवीन पटनायक से बातचीत की है। आज शाम ही वह बिहार लौट आएंगे। इसके बाद खगड़िया में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर विपक्षी एकता की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ओडिशा जा रहे हैं। सीएम नवीन पटनायक से उनकी मुला का प्रोग्राम सेट है। इस पर बिहार में राजनीति चरम पर है। नीतीश कुमार को इस दौरे से काफी उम्मीदें हैं तो दूसरी ओर विपक्षी भाजपा का कहना है कि कोई फायदा नहीं होने वाला। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को बुजुर्ग बताकर चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि दूल्हा तो नहीं बन सके, इस उम्र में उन्हें कोई सहबाला ही बना दे ।वही इधर बतातें चले कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी के खिलाफ देशव्यापी विपक्षी एकजुटता को और पुख्ता करने के लिए नीतीश ‘कुमार मंगलवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर जाएंगे। वह ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात नवीन निवास में होगी। नीतीश की ओडिशा की इस यात्रा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के उसके आलावा 11 मई को सीएम नीतीश कुमार अपनी पलटन के साथ महाराष्ट्र का दौरा करने वाले है।जहाँ वह शिवसेना अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीम शरद पवार से मुलाकात कर 2024 के आम चुनाव में बीजेपी के खिलाफ